लाॅकडाउन में मास्क, सैनिटाइजर और महिला सुरक्षा नैपकिन पैड का किया निःशुल्क वितरण
2000 से अधिक कोविड सुरक्षा किट का किया वितरण
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक ओर जहां राज्य सरकार ने पूरे बिहार प्रदेश में 1 जून तक के लिए लाॅकडाउन 2 लगाया है। वहीं लाॅकडाउन का सख्ती से पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते चेन को रोकने के लिए बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में समूचे जिले में आमलोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रखण्ड पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं।
वहीं इस बीच सोशल डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन दिल्ली की संस्था राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाते हुए लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए फुलवड़िया थाना पुलिस व स्थानीय समाजसेवियों की मौजूदगी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर आमलोगों के बीच बरौनी वाटिका चौक, मिरचैया चौक सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ लगभग दो हजार से अधिक महिला एवं पुरूष के बीच कोविड सुरक्षा कीट का निःशुल्क वितरण किया।
वहीं संस्था संयोजक प्रतिक्षा संबल एवं लिली मिश्रा ने बताया कि कोविड सुरक्षा कीट में पुरुष के लिए दस सर्जिकल मास्क एवं एक सैनिटाइजर है तो महिला कोविड सुरक्षा के एक कीट में दस सर्जिकल मास्क,एक सैनिटाइजर एवं पांच महिला सुरक्षा नैपकिन पैड का वितरण किया गया है।वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में संस्था के द्वारा शिविर लगाकर पहले भी इस तरह के कार्य किये जा चुके हैं और आगे भी जारी रहेगा।आमलोगों की हरसंभव मदद करने की कोशिश ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.