City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व की सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर नहीं दिया ध्यान : डॉ. लुईस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पूर्व की सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर नहीं दिया ध्यानः डॉ. लुईस

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: इंडोर स्टेडियम में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की संताल परगना प्रमंडलीय स्तर की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि सरकार के समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी उपस्थित रही। बैठक में प्रबुद्धजनों ने अपनी-अपनी समस्या रखते हुए देश और राज्यहित में कई सुझाव दिए। डॉ. लुईस मरांडी ने झामुमो सहित विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वर्षों से राज करने वाले लोगों को विकास एवं शिक्षा से कोई वास्ता नहीं रहा। अगर लोग शिक्षित हो जाते तो राज करने वाले उच्छेद हो जाते, लेकिन वर्तमान सरकार गंभीर है। समस्या के समाधान के दिशा में आश्वस्त किया। कचरा प्रबंधन को लेकर जमीन की समस्या आड़े आने की बात कही। स्वास्थ्य के दिशा में ठोस पहल का आश्वासन देते हुए आपबीती सुना स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था के कारण पिता को खोने की बात कही। उन्होंने अप्रैल से मेडिकल कॉलेज एवं हवाई सेवा प्रारंभ होने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार द्वारा पेश बजट को सरहानीय बताया। दृढ़ संकल्प के साथ देश, समाय और व्यक्ति के हित में सहयोग कर संगठन और सरकार को सहयोग की अपील की। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मिस फिका ने वर्तमान सरकार के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि भारत युवा देश है। सरकार युवा, महिला, किसान सहित अन्य सभी वर्गों का ख्याल रख बजट लायी है। मिस फिका ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी की दिशा में और मजबूत बनने एवं शोधार्थियों से गांव के आमजनों तक सरकार की योजनाओं को विस्तारपूर्वक रखने की अपील की। भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य गरीब दास ने एक नये भारत के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास से संभव बताया। उन्होंने उर्जावान भारत निर्माण में प्रधानमंत्री के सहयोग की अपील की। प्रमंडल के भाजपा जिला अध्यक्षों की ओर से अपनी बात रखते हुए गोड्डा जिला अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि विकास कार्य दिख रहा है। दुमका में मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स और गोड्डा में सैनिक स्कूल विकास का पैमाना है। प्रबुद्धजनों से नेतृत्व करने को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा तकि संताल परगना में बोलने वाले को आगे आना होगा। साथ ही अंगीभूत कॉलेजों को संबंद्ध करने एवं एसकेएमयू के सेवानिवृत शिक्षकों की पेंशन भुगतान ससमय करने का आग्रह किया। दुमका अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता अरूण कुमार गुप्ता ने न्याय के क्षेत्र में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना पर पहल तेज का सुझाव दिया। अधिवक्ता अरूण कुमार सिन्हा ने जीपी एवं एपीपी सहित अन्य न्यायिक पदों पर अधिवक्ताओं की ओर से चुने जाने लेकर सरकार से नियम में बदलाव का आग्रह किया। मसानजोर निवासी सुरेन्द्र गोराई ने मसानजोर डैम के समीप निवास करने के बावजूद पानी से वंचित होने की समस्या से अवगत करवाया। एसकेएमयू प्रोवीसी प्रो. हनुमान प्रसाद शर्मा ने सरकार द्वारा किए गये कार्यों पर जनमानस को विचार करने की जरूरत बताया। उन्होंने खामियां को पहचानने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सभी पहलूओं को छूआ है। भाजपा नेता सह पूर्व सांसद सूरज मंडल ने पूर्व के सरकार के कार्यो पर चुटकी लेते हुए कहा कि दुमका को उपराजधानी का दर्जा मिल तो गया, लेकिन दुमका उपराजधानी नहीं, चुप राजधानी बन कर रह गई। दुमका के वर्तमान सांसद पर बोलते हुए कहा कि 38 सालों में संसद में 38 सवाल भी नहीं उठाये। मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से पाकिस्तान और चीन भी घबराते हैं। उन्होंने देवघर से सुबह में खुलने वाली रांची-इंटरसिटी ट्रेन का दुमका से प्रस्थान का सुझाव दिया। निजी स्कूल संचालकों की ओर से संचालक संघ अध्यक्ष तरूण राय ने जमीन के अभाव में सीबीएसई की मान्यता नहीं मिलने की परेशानी से अवगत करवाया। उन्होंने जमीन हस्तनांतरण में सरलीकरण कर मान्यता दिलवाने के दिशा में ठोस पहल का आग्रह किया। सम्मेलन में कुल 56 सुझाव आयें। सुझाव एवं मांगों पर जबाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनवायी। सुझावों को सरकार के मुखिया रघुवर दास के समक्ष रख सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने अप्रैल माह में 5 हजार क्षमता वाले भव्य ऑडोटोरियल निर्माण प्रारंभ होने, निजी स्कूलों के मान्यता को पूरे राज्य की समस्या पर आधे से ज्यादा काम होने की बात कही। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन कार्यक्रम प्रभारी पूर्व नप अध्यक्ष अमिता रक्षित ने किया। मंच संचालन जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पाकुड़ भाजपा जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू ने किया। 

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.