City Post Live
NEWS 24x7

बिरसा मुंडा संग्रहालय के लिए पाकुड़ जिले से भी भेजी जाएगी मिट्टी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिरसा मुंडा संग्रहालय के लिए पाकुड़ जिले से भी भेजी जाएगी मिट्टी

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: शहीद बिरसा मुंडा के नाम पर बनने वाले संग्रहालय के लिए पाकुड़ जिले के गाँवों से भी मिट्टी भेजी जाएगी । इसकी शुरुआत जिले में नौ जनवरी से की जाएगी जो 22 जनवरी तक चलेगा। सोमवार को यह जानकारी आइटीडीए निदेशक हीरालाल मंडल ने दी । उन्होंने बताया कि मिट्टी संग्रह कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है , जो तीन चरणों में पूरा होगा । यह कार्यक्रम ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन तथा इनके प्रति लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य से आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि पहले चरण में मिट्टी संग्रहण का नेतृत्व संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव करेंगे । जिसमें गाँव के मानकी, मुंडा, पाहन, ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य के साथ ही ग्रामीण शामिल रहेंगे । वे पूरी श्रद्धा के साथ संग्रहीत मिट्टी को कलश में भरकर प्रखंड मुख्यालयों में पहुँचाएँगे । 17 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । पंचायतों से लायी गई मिट्टी को एक कलश में भरकर जिला मुख्यालय पहुँचा दिया जाएगा । जहाँ 22 जनवरी को राज्य स्तरीय एक प्रतिनिधि के साथ ही पूरा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे । प्रखंडों से संग्रहीत मिट्टी को एक बड़े कलश में भरकर डीसी के नेतृत्व में रांची भेजा जाएगा , ताकि दूसरे दिन रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके । कार्यक्रम में डीसी के नेतृत्व में सभी प्रखंडों से पांच पांच नायकी भी शामिल होंगे ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.