सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आर.वी. सिंह के निर्देश पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय में शिक्षा प्रारंभ हो गई। लखनऊ के विद्यालयों शिक्षकों ने अपने पुराने छात्रों को अपने बीच देखकर प्रसन्नता जाहिर की और उनका स्वागत किया। लखनऊ के राजेंद्र नगर क्षेत्र में पायनियर स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ किया गया है। कक्षाओं में बच्चों को दूरी पर बैठाया गया है।
उन्होंने कहा कि छठवीं, सातवीं और आठवीं के छात्रों के विद्यालय में आ जाने से रौनक लौट आई है। बहुत समय से विद्यालय में छात्रों के नहीं आने से सन्नाटा पसरा रहता था। विद्याालय की रौनक छात्रों से ही है। छात्रों के आने के संग ही शिक्षकों का भी लौटना हो गया है। राजाजीपुरम के बी ब्लाक स्थित लखनऊ पब्लिक काॅलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि काॅलेज में छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है। विद्यार्थियों का सुबह समय पर कालेज में पहुंचना हुआ। आज पहले दिन 40 प्रतिशत छात्रों का प्रवेश हुआ है। धीरे-धीरे पूरी कक्षाएं सम स्थिति में चलेगी।
गोकर्णनाथ मिश्रा मार्ग स्थित द ओफ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कमरजहां ने कहा कि छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हुई, लेकिन आज पहले दिन छात्रों की संख्या कम रही। एक सप्ताह में पूरी संख्या आने लगेगी तो विद्यालय में चहल-पहल दिखने लगेगी। उन्होंने कहा कि द ओफ पब्लिक स्कूल की एक ब्रांच और भी है। वहां पर भी विद्यार्थियों का आना हुआ है। विद्यालय की ओर से अभिभावकों को कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी जा रही है।
Comments are closed.