सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए एवं एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप उपचुनाव होना है। शारीरिक दूरी एवं अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ 800 मतदाता वाले मतदान केंद्र में अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।
Read Also
दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया गया कि भौतिक सत्यापन करते हुए बूथों एवं मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराये। इस क्रम में सहायक मतदान केंद्रों में रहने वाली सुविधाओं के बारे में विशेष रूप से बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से 286 मतदान केंद्र है। लगभग 186 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सहायक मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करवाई का निर्देश बीडीओ को दी। बैठक कर उपायुक्त ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे भवन का भ्रमण किया एवं संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भवन में उचित सुरक्षा बल की व्यवस्था हो, सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.