City Post Live
NEWS 24x7

सभी के सामूहिक सहयोग से कुपोषण मुक्त जिला बनेगा देवघर : उपायक्त

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सभी के सामूहिक सहयोग से कुपोषण मुक्त जिला बनेगा देवघर : उपायक्त

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, में उपायुक्त  नैंसी सहाय ने टेक होम राशन को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का विधिवत्त उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त  ने कहा कि देश की हर गर्भवती महिला कुपोषण से मुक्त होगी, तभी बच्चें स्वस्थ्य होगें। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी गयी कि पूरे राज्य में आगामी दिनांक 01.11.2019 से टेक होम राशन की शुरुआत की जा रही है। इसको लेकर सभी स्वयं सहायता समूह से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ टैग किया गया है। सभी स्वयं सहायता समूह की दीदियों  के द्वारा खाद्य समाग्रियों का उचित मात्रा में पैकेट तैयार कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराने का कार्य करेंगी। इसके अलावे उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कमिटी का गठन कर पोषक तत्वों की गुणवत्ता में सुधार करते हुए उचित मात्रा में पैकेट तैयार करने का निदेश प्राप्त है, जिसके आलोक में जिला, प्रखण्ड, पंचयात स्तर पर प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न पूर्व में किया जा चुका है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा जे०एस०एल०पी०एस० के साथ एक एम०ओ०यू० हुआ है जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जे०एस०एल०पी०एस० के सखी दीदीयों के माध्यम से उचित पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ का पैकेट उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावे कार्यशाला के दौरान उपायुक्त  नैंसी सहाय ने कहा कि राज्य के अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ 6 माह से 3 साल तक के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इन बच्चों के भोजन में चावल की मात्रा 1.875 किलो, अरहर दाल की मात्रा 0.875 किलो, मूंगफली की मात्रा 1.25 किलो, गुड़ की मात्रा 0.625 किलो, काबुली चना की मात्रा 0.625 किलो, आलू की मात्रा 2.5 किलो जो कुल मिलाकर प्रतिमाह 7.75 किलो राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है।  इसके अलावे गर्भवती एवं धात्री माताओं को चावल की मात्रा 2.5 किलो,अरहर दाल की मात्रा 0.75 किलो, मूंगफली की मात्रा 01 किलो, गुड़ की मात्रा 0.625 किलो, आलू की मात्रा 3.125 किलो जो कुल मिलाकर प्रतिमाह 08 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा वही 6 माह से 03 साल तक के बच्चे को चावल की मात्रा 1.25 किलो, अरहर दाल की मात्रा 0.75 किलो, मूंगफली की मात्रा 0.75 किलो, गुड़ की मात्रा 0.75 किलो, आलू की मात्रा 2.5 किलो जो कुल मिलाकर प्रतिमाह 06 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वयं सहायता समूह की दीदीओं को संबोंधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को पोषित खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा साथ ही देश, राज्य, जिले को कुपोषण मुक्त बनाया जा सकेगा।

ममता भाव व पूरी ईमानदारी से करें कार्य :  नैन्सी सहा
इस दौरान उपायुक्त ने सभी स्वयं सहायता समूह के दीदीयों से आग्रह करते हुए कहा कि इसे मात्र एक योजना ना समझे बल्कि इसे एक अभियान के रूप में ले तभी समाज के अंतिम बच्चे को इसका लाभ मिल सकेगा। टेक होम राशन मुहिम में महिलाओ को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है कि एक महिला और माँ होने के नाते महिला एवं बच्चों के दर्द को बेहतर समझ सकते है। अतः आप सभी सखी दीदियां जिम्मेदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य को करे, ताकि घर-घर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे कार्यशाला के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए इसके बचाव हेतु आयरन और विटामिन युक्त आहार ग्रहण की बात कही।    उपायुक्त ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी आने वाला देवघर भी स्वस्थ और मजबूत होगा। छोटे बच्चों के समूचित विकास में आंगनबाड़ी का प्रमुख योगदान है। यहीं से बच्चों में भविष्य की बुनियाद पड़ती है। इसमें कार्यरत सभी कर्मियों में ममता का भाव होना चाहिए। सभी ईमानदारी से अपना काम करें। सभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए काम करेंगे, तभी हम कुपोषण मुक्त देवघर का निर्माण कर पाएंगे।  इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहा कि सारे आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित स्वयं सहायता समूह के साथ टैग कर दिया गया है जिससे कि खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा आप सभी सखी दीदीयों को एक अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसे बेहतर तरीके से निभाये एवं कुपोषण मुक्त राज्य बनाने में अपना सहयोग दे। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस   रवि आंनद, जिला जनसपंर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिलां कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन एवं काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदीयां आदि उपस्थित थी।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.