रांची के मांडर में हिरण का बच्चा कुएं में गिरा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिले के मांडर थाना अंगर्गत बुढ़ाखुखरा गांव में मनरेगा के कुएं में एक हिरण का बच्चा शुक्रवार को गिर गया। ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार मांडर थाना बुढ़ाखुखरा नीचेटोली निवासी समुराज कुजूर के मनरेगा कुएं में हिरण का बच्चा गिर आ गिरा। लगभग 40 फीट गहरे कुंए से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। वन विभाग के अधिकारी हिरण के बच्चे का इलाज कराने के बाद उसे ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान को सौंप देंगे। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम में जंगलों में पानी का स्त्रोत खत्म हो जाने से कई जंगली जानवर पानी की खोज में आबादी वाले इलाके में आ जा रहे है।
Comments are closed.