सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ भाकपा कार्यालय में दो कामरेडों के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। पार्टी नेताओं ने शहीद कामरेड एसडी शर्मा और कामरेड सत्यनारायण सिंह के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य के सहायक सचिव सह किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक महेंद्र पाठक, किसान सभा के उपाध्यक्ष मंगल ओहदार, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, हिरा गोप, किसान संग्राम समिति के सचिव राजेन्द्र गोप, शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।
Read Also
सर्वप्रथम शहीद एसडी शर्मा एवं सत्यनारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मीनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने दोनों नेताओं के आदर्श को अपनाते हुए आगे के संघर्ष को तेज करने, गरीब, किसान, मजदूरों की एकता को बनाकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध में आवाज को बुलंद करने की बात कही। किसान विरोधी नीतियों के विरोध में अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त को पूरे देश के 300 से अधिक किसान संगठनों की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील भी की गई।
Comments are closed.