प्राथमिक विद्यालय की बदहाल तस्वीर, जर्जर भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं बच्चे
सिटी पोस्ट लाइव : तारापुर प्रखंड के गोगाचक प्राथमिक विद्यालय के भवन को देखकर यह लगता है कि आज इस एडवांस दौर में भी शिक्षा से जुड़ी जो भी ग्रामीण स्कूल है. वह काफी दशक पीछे चल रही है और उसका एकमात्र कारण है, सरकारी सिस्टम में ढिलाई. जिसका परिणाम है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पुर्णतः नीचे प्रखंड पंचायतों तक नहीं पहुंच पा रही है.
जब पत्रकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोगाचक के प्रचार मुन्ना पंडित से पूछा गया कि यह भवन इतनी जर्जर स्थिति में है और आप बच्चे को पढ़ाई करा रहे हैं, इसमें बच्चे के जान को खतरा हो सकता है, तो प्राचार्य ने बताया कि मैं कई महीनों से इसके लिए अपने विभाग के जिला कार्यालय प्रखंड कार्यालय के जो भी अधिकारी हैं, उनको पत्र लिख चुका हूं ,कई बार फोन पर बात भी हुई है.
प्रभारी शिक्षक ने बताया कि मुझे कोई आशा नहीं दिख रही कि सरकारी महकमे के कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेंगे. उन्होंने ने कहा मेरी अनुरोध है कृपया इस बात को आप सरकार तक पहुंचाएं. उसी विद्यालय के शिक्षक पिंटू पंडित ने बताया कभी-कभी पढ़ाते वक्त कभी छत पर से सीमेंट के चट्टान गिरने लगते हैं. कभी दीवार से ईट गिर जाती है, आये दिन कुछ ना कुछ घटनाएँ होती रहती है. जिससे हमेशा डर बना रहता है. बच्चे भी डर-डर कर पढ़ाई करते हैं. बता दें कि विधालय के बच्चे संभावित किसी भी अनहोनी से हमेशा सहमे रहते हैं.
तारापुर से शशांक घोष की रिपोर्ट
Comments are closed.