City Post Live
NEWS 24x7

बीआईटी सिंदरी के इंजीनियरींग के छात्र ने विद्युत उत्पादन करने का दिया आइडिया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बीआईटी सिंदरी के इंजीनियरींग के छात्र ने विद्युत उत्पादन करने का दिया आइडिया

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : बीआईटी सिंदरी के यांत्रिक इंजीनियरींग के प्रथम वर्ष के छात्र कुमार आर्यन ने कन्वेयर बेल्ट की मदद से विद्युत उत्पादन करने का अनोखा आइडिया दिया हैं । यह मॉडल फैराडे का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रेरण का कानून पर आधारित हैं । इसमें कन्वेयर बेल्ट की अनुवादक गति का प्रयोग किया जाएगा । इसके लिए छोटे-छोटे बार चुंबक को कन्वेयर बेल्ट पर रखा जाएगा और इसके इर्द-गिर्द एक सोलेनोइड भी बनाया जाएगा ।जब कन्वेयर बेल्ट चलेगा , तो इसके साथ ही बार चुंबक भी चलेगा और सोलेनोइड के अंदर से गुजरते हुए आवृत्ति से बाहर निकलेगा । इस तरह अस्थिर एसी या डीसी करंट का उत्पादन किया जाएगा । इसे रेक्टिफायर की मदद से स्थिर करंट बनाया जा सकेगा । सोलेनोइड के मोड को बदलकर या मैग्नेट का परिवर्तन करके वर्तमान उत्पन्न की परिमाण को घटाया या बढाया जा सकता हैं । अगर चुंबक के दक्षिण ध्रुव को अन्य चुंबक के उत्तरी ध्रुव के बाद रखा जाएगा तो डीसी करंट उत्पन्न होगा , अन्यथा एसी करंट उत्पन्न होगा । बीआईटी सिंदरी के वार्षिक फेस्ट संधान में आर्यन का यह मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.