डेहरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान। डेहरी अंचलाधिकारी नगर परिषद और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डेहरी बाजार,एनीकट रोड सहित सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण किये गये दुकानों और झोपड़ी नुमा मकानों को स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त किया। इस अभियान में डेहरी के अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार और डेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण के कारण हमेशा सड़क जाम की समस्या बनी रहती थी जिससे कि शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहता है। जिसको लेकर आज प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया समय-समय पर शहर के विभिन्न अतिक्रमित क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाई जाती रही है। लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण कारी फिर से सड़कों के किनारे अतिक्रमण करते रहते हैं। अब देखना होगा कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गयी इस करवाई पर कितने दिनों तक लगाम लग पाती है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.