80 हजार भक्तों ने बाबा आम्र्रेश्वर धाम में किया जलाभिषेक
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: पावन श्रावण महीने की दूसरी सोमवारी पर बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। 80 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक के बाद पूजा-अर्चना की। भारी बारिश भी बाबा के भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। झमाझम बारिश के बीच भक्त कतार लगी रहीं। जैसे-जैसे बारिश की रफ्तार तेज होती गयी भक्तों का उत्साह बढ़ता गया। बाबा भेलेनाथ के जलाभिषेक के बाद लोगों ने माता दुर्गा मंदिर, राम दरबार, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, पार्वती मंदिर, कृष्ण मंदिर में माथा टेका और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा आम्रेश्वर धाम की ओर आने वाली हर सड़कें बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहीं। आधी रात के बाद से ही भक्तों की कतार बाबा के दरबार में लगने लगी थी। तड़के साढ़े तीन बजे जैसे ही मंदिरों के पट खुले, पूरा वातावरण बाबा के जयकारों से गूंज उठा। हजारों भक्त बनई नदी का पवित्र जल लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे। रांची की स्वर्णरेखा का जल लेकर भी सैकड़ों भक्त पैदल ही आम्रेश्वर धाम पहुंचे। बनई नदी के तट पर मिट्टी के कलश और फूल-प्रसाद बेचने वाले रात भर ग्राहकों के इंतजार में पूरे परिवार के साथ डटे रहे। रांची, खूंटी के अलावा सिमडेगा, गुमला सहित लगभग सभी जिलों के भक्त अंगराबारी पहुंचे। छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के भी भक्त बाबा के जलाभिषेक लिए पहुंचे। भक्तों को सुविधा और सुरक्षा देने के लिए भारी संख्या में महिला सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गयी है। पुलिस अधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों और मेडिकल टीम को भी धाम परिसर में तैनात किया है। हर ओर सीसी टीवी से निगरानी की जा रही है। भक्तों के लिए पूरे मंदिर परिसर को फूल-पत्तियों और विद्युत से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने श्रावणी मेले का भी आनंद लिया।
भक्तों को सुविधा प्रदान करने में इनका रहा योगदान
बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में भक्तों को सुविधा देने में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। सुरक्षा बलों के अलावा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।
Comments are closed.