सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA अपना किला बचाने में कामयाब हो गया. NDA को मिले बहुमत के बाद अब पूरे प्रदेश में पोस्टर और जीत की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जहां देर रात पटना में जश्न का माहौल देखने को मिला तो वहीं पार्टी दफ्तर में जमकर आतिशबाजी हुई. रात 2 तक बीजेपी दफ्तर में काई गहमा-गहमी रही इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर जनता के साथ कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
इसके साथ ही पोस्टर्स लगाने का काम भी शुरू हो गया था और जेडीयू दफ्तर के बाहर ही तेजस्वी पर तंज कसते हुए कई पोस्टर लगे थे, जिनमें लिखा था- बिहार में का बा- जवाब था, नीतीशे कुमार बा, बुझल बबुआ. पटना में JDU नेता संजय सिंह ने पटना के चौक चौराहों पर पोस्टर लगवाकर खुशी का इजहार किया है. संजय सिंह के तरफ से पटना में लगावाये गए पोस्टर पर लिखा है- हो गइल जय जयकार, बिहार में फिर से नीतीश सरकार. इस पोस्टर को पटना के कई स्थानों पर जगह दी गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं. बिहार के चुनाव नतीजों पर गौर करें तो एनडीए में बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा सीटें गई हैं. बिहार के चुनाव में बीजेपी को 74 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड के खाते में 43 सीटें गई हैं. इस बार के चुनाव में वीआईपी को 4 हम को 4 सीट मिली है. इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली है.
Comments are closed.