पीएम ने जयंत सिन्हा को दी जन्मदिन की बधाई, पत्र पाकर भावविभोर हुए सांसद
जनता की सेवा कर ही मनाया अपना जन्मदिन
पीएम ने जयंत सिन्हा को दी जन्मदिन की बधाई, पत्र पाकर भावविभोर हुए सांसद
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पत्र लिखा है। इस पत्र में जयंत सिन्हा के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई है। साथ ही उन्हें और ऊर्जावान व यशस्वी बनने का आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री का पत्र पाकर सांसद भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें एक अभिभूत करने वाला पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि ” श्री जयंत सिन्हा जी, जन्मदिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। इस अवसर पर आपके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य कि कामना करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सदैव आपकी रक्षा करें, समाज हित में किये गए कार्यों से आपका जीवन कीर्तिमय और सार्थक बने, और अपने अनुभव व नेतृत्व से आप राष्ट्र को नई उचाईयों पर पहुंचाते रहें।” जयंत सिन्हा ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का पत्र पाकर अभिभूत हूँ। उनके नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में योगदान देना व हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के अपने भाई-बहनों की सेवा करना मेरा सौभाग्य है।
Comments are closed.