City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के कारण मुर्गा की बिक्री हुई बन्द, व्यवसाय प्रभावित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना के कारण मुर्गा की बिक्री हुई बन्द व्यवसाय प्रभावित

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोरोना वायरस के अफवाह के चलते पोल्ट्री व्यवसायियों की दिक्कत बढ़ गई हैं। वायरल सहित अन्य कौकरेल मुर्गियों की खपत भी बहुत कम हो गईं हैं। सूत्रों की माने तो एक महीना के अंदर उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। मरकच्चो  प्रखंड में सैंकंडों खुदरा व थोक व्यवसाय हैं, जबकि दर्जनो मुर्गी पालक हैं, जो मुर्गी बेच कर अपना व अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस अफवाह के चलते उनके रोजगार पर संकट का बादल मंडराने लगा है।

प्रखंड के मेहतरिया अहरी निवासी मो सपाम, मो हदीस, मोजम्मील आलम ने बताया कि मुर्गियों में कोरोना वायरस की अफवाह के चलते उनका व्यवसाय काफी मंदा हो गया है। करीब एक महीना पहले वायरल मुर्गी 120 रुपये प्रति किलो बिकता था, लेकिन जब से सोशल मीडिया में अफवाह फैली है, इसकी कीमत में काफी गिरावट आ गई है। वर्तमान में 40 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा हैं। इससे मेहनाताना भी निकालना मुश्किल हो गया है। केन्द्र सरकार के खंडन के बावजूद भी लोगों का डर खत्म नहीं हो पा रहा है। मुर्गी में वायरस की अफवाह के बाद अचानक मछली की डिमांड बढ़ गई है। वर्तमान में बर्फ की मछली 170 रुपये किलो, जबकि ताजा मछली 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.