डीजीपी ने की पीड़िता, अभियोजन और रांची पुलिस की सराहना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाने के बाद डीजीपी केएन चौबे ने पुलिस प्रशासन के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही काफी सक्रियता के साथ कार्रवाई की। चौबे कोर्ट परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने से लेकर कोर्ट में सबूत पेश करने तक काफी सराहनीय कार्य किया। जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। साथ ही डीजीपी ने पीड़िता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने काफी हिम्मत का परिचय देते हुये घटना दर्ज कराया। कानून के अनुसार आरोपियों की पहचान की। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आज सभी आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनायी। अदालत में डीआईजी एवी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता, आईजी नवीन कुमार, एसएसपी अनीश गुप्ता, ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौजूद थे।
Comments are closed.