City Post Live
NEWS 24x7

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा: एसपी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा: एसपी 
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सीएए व एनआरसी के समर्थन व विरोध को देखते हुए पुलिस ने रविवार को जिलेभर के सभी थानों की शांति समिति की बैठक आयोजित की। एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के सभी समुदायों के प्रमुख लोगों के अलावा तकरीबन ढाई सौ लोगों ने भाग लिया। मौके पर एसपी ने सीएए के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि इसके तहत इस देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। एनआरसी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।अभीतक केन्द्र सरकार ने इसका मसौदा ही सदन में नहीं लाया है तो उससे समुदाय विशेष की नागरिकता प्रभावित होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल या फिर कोई संगठन लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करता पाया जाएगा, पुलिस वैसे लोगों व संगठनों के साथ सख्ती से निपटेगी। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय कुमार लखमानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा, मौलाना अंजर कासमी आदि ने भी एनआरसी व सीएए के बाबत अपनी शंकाएं व विचारों को रखा। साथ ही वादा किया कि पाकुड़ सांप्रदायिक सौहार्द के अपने परंपरागत माहौल को हर हाल में कायम रखेगा। अगर किसी ने इसे बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे लोगों को पकड़कर अविलंब पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.