10 साल की उम्र से छठ कर रही निरसा की ललिता
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: खेलने-कूदने की उम्र से ही निरसा प्रखंड की बंगालपाड़ा निवासी ललिता 10 वर्ष की उम्र से ही छठ कर रही हैं। वह बताती है कि पांच बहनों के बाद उनके घर भाई पैदा हुआ था। जब वह महज 10 वर्ष की थी, तब उसका भाई लालमोहन 5-6 महीने का था। उस वक्त उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। वह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने छठ मइया से कहा कि भाई को ठीक कर दीजिए, मैं व्रत करूंगी। कुछ दिनों के अंदर ही भाई ठीक हो गया। इसके बाद वह छठ करने लगी और आज भी करती हूं। निरसा प्रखंड के बंगालपाड़ा निवासी ललिता बताती हैं कि छठ पर्व में पूरा परिवार जमा हो जाता है। मध्यप्रदेश में काम करनेवाले उनका मंझला पुत्र अर्जुन भी छठ में घर अवश्य आता है। पूरा परिवार एक साथ भगवान भास्कर की आराधना करता है।
Comments are closed.