City Post Live
NEWS 24x7

राजस्थान की कंपनी रामगढ़ जिले में कर रही है काम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राजस्थान की कंपनी रामगढ़ जिले में कर रही है काम

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर में अंडरग्राउंड वायरिंग का काम कर रही कंपनी से रंगदारी की मांग की गई है। इस मामले में सनसिटी इंटरप्राइजेज कंपनी के मैनेजर गजेंद्र सिंह राव ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है। शनिवार शाम गजेंद्र सिंह राव ने पुलिस को बताया कि जयपुर की यह कंपनी है और वे इस कंपनी में बतौर मैनेजर काम करते हैं। उनकी कंपनी को रामगढ़ जिले में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अंडरग्राउंड वायरिंग का काम मिला था। वह रामगढ़ शहर में पिछले 3 महीने से अंडरग्राउंड वायरिंग का काम कर रहे हैं। इसी काम के दौरान वे शहर के छत्तर मांडू इलाके में काम कर रहे थे, इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने टेंडर की रकम का दो प्रतिशत बतौर रंगदारी की मांग की। उन्होंने बताया है कि उस नंबर से उनके पास कई बार फोन आया और यह कहा गया है कि रामगढ़  में उनका वर्चस्व काफी अधिक है। अगर उनके संगठन को दो प्रतिशत की रंगदारी नहीं मिली तो सनसिटी इंटरप्राइजेज कंपनी रामगढ़ जिले में काम नहीं कर पाएगी। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गजेंद्र सिंह राव के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए भी लाया गया है। पुलिस उस नंबर को खंगाल रही है, जिससे गजेंद्र सिंह राव को फोन किया गया था। इस मामले को रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने रंगदारी मांगने वाले संगठन के खिलाफ पूरी सख्ती बरती है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.