सेविका और सहायिका 24 तक दें योगदान, नहीं तो रद्द होगा चयन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: राज्य भर में हड़ताल पर गई सेविका और सहायिकाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने गुरुवार को एक फरमान जारी किया है। जिसमें सभी सेविका एवं सहायिकाओं को हड़ताल खत्म करते हुए 24 सितम्बर तक अपने कार्य पर वापस लौटने का निर्देश दिया गया है। अगर हड़ताल पर गई सेविका और सहायिका अपने कार्य पर नहीं लौटती हैं तो उनका नियोजन ही रद्द कर दिया जाएगा। इस संबंध में डीसी संदीप सिंह ने बताया कि सेविका एवं सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित ज्ञापन के आधार पर सरकार ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के बाद सेविका एवं सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल ने हड़ताल खत्म करने की बात कही थी। लेकिन सरकार के आश्वासन के बावजूद यह हड़ताल खत्म नहीं हुआ। अब सरकार ने सीधे तौर पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में झारखंड सरकार के सचिव, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत एक निर्देश जारी किया गया है कि सभी सेविका एवं सहायिकाओं को जिला उपायुक्त एक सप्ताह की मोहलत दे। अगर एक हफ्ते में आंगनवाड़ी सेंटर पर वे नहीं लौटती हैं, तो फिर उनका चयन रद्द कर दें। चयन मुक्त की प्रक्रिया पूरी होते ही उन स्थानों पर नई सेविका एवं सहायिका के चयन की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू कर देनी है।
Comments are closed.