City Post Live
NEWS 24x7

अवैध पारा शिक्षकों के मामले की जांच करेगी विधानसभा की समिति

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अवैध पारा शिक्षकों के मामले की जांच करेगी विधानसभा की समिति

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पलामू जिले के नौडीहा और छतरपुर प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों की अवैध नियुक्ति मामले की जांच विधानसभा की समिति करेगी। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। तब तक किसी पारा शिक्षक पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। भाजपा के राधा कृष्ण किशोर ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में यह मामला उठाया था। इस पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव के जवाब से सदन संतुष्ट नहीं था। शिक्षा मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि पारा शिक्षकों के चयन पर लगातार शिकायत मिल रही थी। उन्होंने कहा कि तीन स्तरीय जांच के बाद उक्त दोनों प्रखंडों के 436 पारा शिक्षकों के चयन को अवैध पाया गया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चयन में अवैध पाये गये पारा शिक्षकों को कार्य अवधि का भुगतान किया जायेगा। किशोर ने अवैध पारा शिक्षकों के नियमानुकूल जांच कराने तथा जांच पूर्ण होने तक लंबित मानदेय के भुगतान के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.