City Post Live
NEWS 24x7

कमांडर अनिल कुमार भारद्वाज ने किया बच्चों के बीच पठन पठान की सामग्री का वितरण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कमांडर अनिल कुमार भारद्वाज ने किया बच्चों के बीच पठन पठान की सामग्री का वितरण

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाके गिरिडीह 7वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम -थानसिंहडीह जिला- गिरीडीह के आस -पास के गांव के जरूरत मंदों को पहनने एवं सर्दियों के मौसम में ठंडी से बचाव के लिए कमल पानी की टंकी ऊर्जा लैंप तथा बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का समान वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल कुमार भारद्वाज ने लोगों को देश के मुख्यधारा मे जोडकर कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि इस देश देश को बनाए रखने में देश के प्रत्येक नागरिक का योगदान है. इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार यहां के स्थानीय जनता के रहन सहन एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. ताकि सभी लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सकें उन्होंने बताया कि 7 वाहिनी सदैव आपके दुख -सुख में सहभागी है तथा किस कभी आवश्यकता पड़ती है तो हम लोग उन आवश्यकताओं को पूरा करने में साथ देंगे.

अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि बच्चे की शिक्षा के लिए एक नया पुस्तकालय उत्क्रमित हाई स्कूल थानसिंहडीह मैं स्थापित की गई है. जिसमें की किताबों को सुरक्षित रखने के लिए शोकेस न्यूज पेपर मैगजीन पंखा टेबल चेयर स्टूल सोलर लाइट एवं हिंदी अंग्रेजी की किताबें उपलब्ध कराई गई है. ताकि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे उसका समुचित उपयोग कर सकें इसके अलावा थानसिंहडीह के अंतर्गत आने वाले उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घोगाचट्टी मैं भी स्थापित की गई के लिए अपग्रेडेशन के लिए चेयर स्टूल एवं किताबों को उपलब्ध कराया गया है ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को उसका लाभ मिल सके .उन्होंने अभिभावक से निवेदन किया कि आप अपने बच्चों को विद्यालय भेजें क्योंकि शिक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है तथा अच्छी शिक्षा से ही स्वयं का एवं देश का विकास हो सकता है. इस कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार भारद्वाज कमांडेट एवं 7 वी बटालियन वाहिनी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.