डांस के नशे में दर्शक ने सरेआम दागी पिस्टल से गोलियां, बाल-बाल बचे लोग
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर ज़िले में तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नव वर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स कार्यक्रम के बीच स्टेज पर चढ़ कर गोलियां चलाता नज़र आ रहा है. जानकरी के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 31 दिसम्बर 2018 का है. बताया जाता है कि जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक दर्शक पनी पिस्टल के साथ पश्चिम बंगाल से आई डांसरों के साथ थिरकता रहा और अचानक उसने स्टेज पर फायरिंग करते हुए डांसरों के साथ ठुमके लगाने शुरू कर दिए. यह वीडियो 31 दिसंबर 2018 की रात का है.
बताते चलें 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत में कार्यक्रम के आयोजकों ने बाहर से डांसर को बुलाया था. लोग गीत-संगीत के सागर में डुबकी लगा रहे थे. भोजपुरी गानों पर बार बालाएं ठुमके लगा रही थी. तभी डांस के जोश में एक युवक पिस्टल लेकर मंच पर चढ़ गया और डांसरों के साथ डांस करने लगा. फिर युवक ने देखते-देखते फायरिंग कर दी. उसके बगल में भी कई लोग खड़े थे. खतरे की आशंका को देखते हुए उस युवक से लोगों ने पिस्टल लेकर मंच से उतारा. अब यह जांच का विषय है कि पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध? यह भी जांच का विषय है कि वह कार्यक्रम में पिस्टल लेकर कैसे पहुंचा? बस गनीमत यही रही कि किसी को गोली लगी नहीं। बता दें कि हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा चुकी है, लेकिन फिर भी आये दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आती ही रहती है.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.