City Post Live
NEWS 24x7

किसी भी सूरत में बंद न हो मध्याह्न भोजन योजना : जिला शिक्षा पदाधिकारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

किसी भी सूरत में बंद न हो मध्याह्न भोजन योजना : जिला शिक्षा पदाधिकारी

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने विभागीय अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी स्कूल व मदरसा पंद्रह दिनों पूर्व ही मध्याह्न भोजन योजना का चावल अथवा उस मद की राशि की विस्तृत जानकारी देने को कहा है जिससे समय रहते उन्हें राशि व चावल का आवंटन किया जा सके। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर प्रधान शिक्षक व संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को एसडीएमआइएस, ज्ञान सेतु, ई-विद्यावाहिनी तथा मध्यान्ह भोजन योजना की अद्यतन जानकारी 31 दिसंबर तक देने का भी निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्मी लाडली योजना व ई विद्या वाहिनी पर विशेष ध्यान देने के साथ- साथ सभी प्रधान शिक्षकों से छात्र- छात्राओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा डीइओ ने मुख्यमंत्री जनसंवाद से जुड़े मामलों के अनिवार्य निष्पादन की बात कही।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.