City Post Live
NEWS 24x7

कन्यादान के लिए नहीं मिल रहा सरकारी लाभ, दर-दर भटक रहे बुजुर्ग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कन्यादान के लिए नहीं मिल रहा सरकारी लाभ, दर-दर भटक रहे बुजुर्ग

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ इन दिनों जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ग्रामीण अपने विवाहयोग्य पुत्री को लेकर इस कार्यालय से उस कार्यालय तक भटकने को मजबूर दिख रहे हैं, फिर भी उन्हें सरकार के इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद पूरी नहीं हो रही है। शनिवार के दिन 11 बजे जिले के चंदनकियारी प्रखण्ड कार्यालय के समीप एक पेड़ के नीचे अपनी नियति एक बुजुर्ग दम्पति आंसू बहाते दिखे। उन्होंने अपना नाम सुभाष बसाथ मे पत्नी चुनीबाला देवी नाम बताया, जो प्रखण्ड के पोलकिरी गांव का निवासी है। बताया कि अपनी 20 वर्षीया पुत्री पूर्णिमा कुमारी का विवाह चंदनकियारी के ही सिमुलिया निवासी विभूति बाउरी के पुत्र प्रदीप कुमार बाउरी से पिछले तीन चार महीने पूर्व तय किया है, परन्तु विवाह में होनेवाले खर्च के अभाव में उक्त शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करने की ठानी। इसके लिए वे लगातार सम्बंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पिछले तीन महीने से हाथ मे फार्म और बॉयोडाटा लेकर चक्कर काट रहे हैं, परन्तु इनकी सुननेवाला कोई नहीं । कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा कन्यादान मद में राशि नही उपलब्ध होने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को उक्त योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, जिससे कई जोड़ों का विवाह तय होने के उपरांत भी इनका पाणिग्रहण संस्कार विवाह खर्च नही बहन करने की स्थिति के कारण नही हो पा रही है। जाहिर है इससे सरकार की योजना महज जुमलेबाजी की ही छवि आम जनमानस में बना रही है, क्योंकि जब तक अधिकारी निचले स्तर पर अपने कार्यशैली को नहीं सुधारेंगे और वरीय अधिकारी पद का गुमान छोड़ अपनी जवाबदेही नहीं समझेंगे, तब तक सरकार की एेसी योजनाये यकीनन धरी की धरी ही रह जायेगी और जनता परेशान होते रहेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.