भाजपा और जदयू सवर्ण विरोधी, आगामी चुनाव में धूल चटाएंगे : सवर्ण सेना
सिटी पोस्ट लाइव : आज भागलपूर, मुंगेर एवं बांका में सवर्ण सेना संगठन के द्वारा गरीब सवर्ण आरक्षण यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व सवर्ण सेना के राष्ट्रीय सँयोजक भागवत शर्मा द्वारा किया गया. इस दौरान भागवत शर्मा ने कहा कि यह हमारे अधिकार की लड़ाई है. सवर्ण समाज ने जदयू और भाजपा पार्टी को वोट देकर सत्ता में बिठाने का काम किया है, लेकिन ये पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ हमारा शोषण करने का काम किया है. आज सवर्णों में गरीबी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. केंद्र से मांग करते हुए भागवत ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द गरीब सवर्णों के आरक्षण के लिए अध्यादेश लाये और गरीब सवर्णों को 20%आरक्षण दिया जाए.भागवत शर्मा ने कहा कि गरीब सवर्ण आरक्षण यात्रा में हमलोग हर जिले के हर प्रखंड में जाकर सवर्ण समाज को जगाने का काम करेंगे और अपने अधिकार के लिए लड़ने का आव्हान कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा पार्टी की सरकार ने सवर्ण आयोग का गठन 2011 में किया था, लेकिन उसका रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आया. जदयू और भाजपा पार्टी सवर्ण विरोधी है, इस लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज इनको धूल चटाने का काम करेगी. वहीं इस आरक्षण यात्रा में प्रदेश महासचिव गुलशन चौधरी, भागलपूर जिलाध्यक्ष सानु सनगही, मुंगेर जिलाध्यक्ष गौतम सिंह, बांका जिलाध्यक्ष अभी सिंह, रवि शुभम, आलोक सवर्ण, साकेत सिंह, हिमांशू शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे.
Comments are closed.