जेपीएससी की छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी तक
326 पदों पर होगी बहाली, रांची में ही बनाये जाएंगे परीक्षा केंद्र
जेपीएससी की छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी तक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) ने मुख्य परीक्षा की अगली तिथि निर्धारित कर दी है। घोषित तिथि के अनुसार अगली मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2019 से एक फरवरी के बीच होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह दस से दोपहर एक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। यह परीक्षा 326 पदों के लिए ली जा रही है। मुख्य परीक्षा के लिए झारखंड की राजधानी रांची में ही केंद्र बनाये जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा का दो बार संशोधित रिजल्ट आने के बाद फिर तीसरी बार रिजल्ट 6 अगस्त को जारी किया गया था। इसमें 34 हजार 634 परीक्षार्थी सफल हुए थे। इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगा था। इसमें साढ़े 27 हजार अभ्यर्थियों ने जेपीएससी को आवेदन भेजा है। हालांकि आवेदनों की स्क्रूटनी अभी जारी है। छठी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया 2015 से ही चल रही है।
Comments are closed.