City Post Live
NEWS 24x7

फ्लिपकार्ट और वालमार्ट डील के विरोध में व्यापारी करेंगे आन्दोलन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : फ्लिपकार्ट और वालमार्ट डील के विरोध में व्यापारी करेंगे आन्दोलन. जीएसटी के एक वर्ष पूरा होने के बाद गवर्नमेंट भले ही इसे  पास कर प्रणाली मान रही हो, लेकिन व्यापारी इससे बिलकुल खुश नहीं हैं. इसके साथ ही वालमार्ट और फ्लिपकार्ट डील के कारण अपना व्यवसाय प्रभावित होता देख व्यापारी आंदोलन करने की तैयारी में हैं. रविवार को इंडियन उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी व्यापारियों ने केंद्र गवर्नमेंट की कई नीतियों पर नाराजगी जाहिर की है.

 

 

बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर बोला गया कि वालमार्ट और फ्लिपकार्ट डील के विरूद्ध देशभर में आंदोलन किया जाएगा. मीटिंग में GST समिति में व्यापारियों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई. पॉलिथीन पर रोक लगाए जाने के मुद्दे पर व्यापारियों ने बोला कि बिना विकल्प के इस पर पाबंदी का निर्णय उचित नहीं है. वहीँ राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश जैन ने बताया कि कुछ माह पूर्व राष्ट्र भर में लागू हुए ई-वे बिल को लेकर भी व्यापारियों को समस्याएं आ रही हैं. ई-वे बिल की लिमिट हर राज्य में अलग-अलग होने के कारण व्यापार में दिक्कतें आ रही हैं. व्यापारी का कहना है कि – “इस लिमिट को बढ़ाकर कम से कम 2 लाख रुपये किया जाए और वह देशभर में एक समान हो. खुदरा व्यापार में एफडीआई, वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील बेहद ही खतरनाक है और इसलिए  इसके विरूद्ध केंद्र गवर्नमेंट को आगे आना होगा.

यह भी पढ़ें – नोएडा में सैमसंग ने लगाया दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.