सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और समधी से घरेलू रिश्तों में खटास आने के बाद चंद्रिका राय ने जदयू का दामन थामा. इसके बाद जदयू ने भी उन्हें उनकी मनचाही परसा सीट चुनाव लड़ने को मिली. लालू के बड़े लाल और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से तलाक के प्रकरण के कारण उम्मीद लगाईं जा रही थी कि शायद उन्हें वहां की जनता समर्थन देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनका मुकाबला राजद के छोटे लाल से था, जिसमें उन्हें बुरी तरह शिकस्त मिली.
शुरुआत से ही राजद के छोटे लाल को बढ़त मिली हुई थी. दिन चढ़ने के साथ दोनों के वोटों का अंतर भी बढ़ता गया. तीसरे नंबर पर लोजपा के राकेश सिंह रहे. चंद्रिका सुबह मतगणना के शुरू होने के साथ ही छोटे लाल से पीछे चल रहे थे. इसके बाद दिन के ढलते-ढलते दोनों के बीच के वोट का अंतर बढ़ता गया और चंद्रिका राय को हार का सामना करना पड़ा. छोटे लाल को 54,494 वोट मिले जबकि चंद्रिका राय को 40,253 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
Comments are closed.