City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान ने जारी किया LJP का घोषणा पत्र, बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट किया पेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान के एलजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट उन्होंने पेश किया है। नीतीश सरकार पर एक बाऱ फिर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। आइए देखते हैं चिराग के विजन डॉक्यूमेंट की खास बातें ।

बिहार1st- बिहारी1st के मुख्य बिंदु :

~ प्रदेश सरकार रोजगार पोर्टल बनाएगी जहां रोजगार लेने वाला और देने वाला सीधा जुड़ सकेगा

~ कम्युनिटी मोबिलाइजर जीविका मित्र को वेतन दिया जाएगा।

~ बिहार में दुग्ध उद्योग को प्राथमिकता देकर चरणबद्ध तरीके से डेनिश मॉडल (डेनमार्क मॉडल) बनाया जाएगा।

~ सभी प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय और बाजारों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनाया जाएगा।

~ समान काम-समान वेतन लागू किया जाएगा।

~ युवा आयोग का गठन किया जाएगा

~ फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जरूरतमंद जिलों में स्थानीय उपज के आधार पर लगाया जाएगा।

~ बाढ़ और सूखा को रोकने के लिए राज्य की सभी नदियों को कैनाल बनाकर जोड़ा जाएगा।

~ अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक स्तर का बनाया जाएगा।

~ हर प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए कुछ सीटें रिजर्व होगी।

~ उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम व तय समय सीमा नियम को लागू किया जाएगा और तय समय पर फाइल पास ना होने पर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा।

~ धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी।

~ जैन तीर्थ स्थल को राज्य में सभी सुविधाओं के साथ तय समय सीमा में विकसित किया जाएगा।

~ किन्नरों को बंगला योजना से जोड़ा जाएगा।

~ वकील भाइयों को एक्सीडेंटल पॉलिसी दी जाएगी।

~ सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा व लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि कार्य पूरा हो सके।

~ वीरशिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर मोकामा को धार्मिक पर्यटन के रूप में घोषित किया जाएगा। मंदिर तक पहुंचने के रास्ते के साथ आधुनिक सुविधाओं से विकसित किया जाएगा।

~ सरकार के सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत के पदों को शीघ्र भरा जाएगा।

~ राज्य सरकार में जो भी कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं उनको नियमित किया जाएगा।

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.