सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन लगातार कई स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है। सभी गांवों में जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका समेत अन्य माध्यम से जागरूकता फैलाने के साथ-साथ जिला मुख्यालय में लगातार रैली का आयोजन कर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस से गांधी स्टेडियम तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। सर्किट हाउस के समीप से निकली यह रैली मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे के साथ लोहिया नगर, न्यू फ्लाईओवर, बस स्टैंड, पावर हाउस चौक होते हुए बाजार का भ्रमण कर गांधी स्टेडियम में जाकर संपन्न हो गयी। सर्किट हाउस के समीप उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी भुवन कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Read Also
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वीप के तहत लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 के मद्देनजर ऐसे प्रयासों से मतदाता जागरूकता गतिविधियों को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से भी मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। कहा ,सभी मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं। मतदान केंद्रों पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर भी सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मतदाता मतदान केंद्र पर कोविड-19 से संक्रमित होने संबंधी आशंका को त्याग कर अपने मताधिकार करें। उन्होंने रैली के माध्यम से अपील की कि मतदाता मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संशय में नहीं रहें तथा आशंका मुक्त होकर मतदान करें।
Comments are closed.