सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की लिस्ट जारी करने के दौरान बवाल हुआ है। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सीनियर लीडर के सामने जमकर नारेबाजी की यहां तक ही टिकट कटने पर समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प भी हो गयी। दरसल अस्थावां से वर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार के खिलाफ कुछ जदयू कार्यकर्ता विरोध करने लगे । कार्यकर्ता उन्हें दोबारा टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे । प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जितेंद्र कुमार के समर्थक भी सामने आ गए और विरोधी और समर्थकों के बीच हल्की झड़प भी हुई ।
हालांकि इस हंगामे के बीच जेडीयू की ओर से पार्टी के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जेडीयू कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सभी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जेडीयू नेता विजय चौधरी, जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कैंडिडेट्स का एलान किया।
जनता दल यूनाइटेड की ओर से सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।बता दें कि एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू के खाते में कुल 122 सीटें दी गई हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हम को जदयू ने अपने कोटे से 7 सीटें दी हैं।
Comments are closed.