सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत मामले के आदेश को 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के बाद अब वैसे सभी मामले जिसमें 10 सितम्बर तक पीड़क कार्रवाई पर रोक लगी हुई थी । उसकी अवधि 29 सितम्बर तक बढ़ाते हुए अंतरिम राहत के आदेश को बरकरार रखा गया है।
Read Also
टेरर फंडिंग मामले में भी राहत
इसके साथ ही टेरर फंडिंग मामले के आरोपियों महेश अग्रवाल सोनू अग्रवाल और विनीत अग्रवाल को भी मिली राहत को हाईकोर्ट ने गुरुवार को बरकरार रखते हुए 29 सितम्बर तक नो कोरेसिव एक्शन का निर्देश दे दिया है है। टेरर फंडिंग मामले से जुड़े आरोपियों की क्वैशिंग याचिका पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन एवं जस्टिस उदित नारायण प्रसाद की दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद पूर्व में दी गई राहत की अवधि को विस्तार देते हुए एक जरनल ऑर्डर पास किया है। उल्लेखनीय है कि सोनू अग्रवाल, महेश अग्रवाल और विनीत अग्रवाल पर मगध अम्रपाली प्रोजेक्ट में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन को आर्थिक मदद पहुंचाने की गंभीर आरोप हैं। एनआईए के द्वारा इन सभी को चार्जसीट में आरोपी बनाया गया है। जिसके खिलाफ महेश अग्रवाल और सोनू अग्रवाल ने झारखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है। इस मामले के आरोपी सुदेश केडिया और अजय सिंह न्यायिक हिरासत में है।
Comments are closed.