सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा होने के बाद हॉटस्पॉट की संख्या अब करीब 10 हजार हो गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के 9,880 हॉटस्पॉट के 1,087 थानान्तर्गत 14,09,021 मकानों के 84,77,265 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाटॅस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 36,798 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 18,551 है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,72,625 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,48,440 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,16,16,195 वाहनों की सघन चेकिंग में 66,538 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 58,50,69,399 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,042 लोगों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 781 एफआईआर दर्ज की गई है। फेक न्यूज के अन्तर्गत 2,118 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी है।
Read Also
अपर मुख्य सचिव-गृह ने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाली बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 94,08,869 के सापेक्ष 12,161 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ के कुल 14,866 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 12,902 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 12,616 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 24 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 13,43,944 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं, सामुदायिक किचन के माध्यम से 2,629 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक, स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 579 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है।
Comments are closed.