सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इस साल कुल मिलाकर 88.78प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष झारखंड के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में राजधानी रांची से 5200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। झारखंड के 23000 छात्रों का रिजल्ट इस बार सुधरा है। यह परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच ली गई थी। आज सीबीएसई की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले 5.38 फीसदी अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है।
वर्ष 2019 में जहां इस परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र सफल हुए थे। इस वर्ष की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है। पटना रिजन में इस बार 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। जबकि भुवनेश्वर रिजन में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 91.46 रहा। आज दोपहर बाद जैसे ही सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए गए। परिणाम देखने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ गया। जिससे साइट डाउन हो गया। यहां नतीजे देखने के लिए छात्रों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कुछ छात्र बढ़ी हुई इंटरनेट स्पीड के साथ अपना रिजल्ट खंगालने में जुटे रहे।
Comments are closed.