सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार जारी है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरुवार को जांच किये गए 2,742 नमूनों में 87 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 35, मुरादाबाद के 15, हरदोई के 12, बाराबंकी के 09, कन्नौज के 07, संभल के 05 तथा शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोण्डा और आजमगढ़ का 01-01 मरीज शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोरोना के नये मामलों की पुष्टि हुई है। मथुरा जनपद के सदर की बाढ़पूरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनकी तबीयत खराब होने पर गुरुवार को सैंपल लिया गया था। शाम को ही उन्हें केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से दस मरीजों की मौत हो चुकी है।
कुशीनगर जनपद में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें कुबेरस्थान थाने का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। एक महिला की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन संक्रमितों को लेकर लेकर जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 हो गई है, जबकि 48 सक्रिय मामले हैं। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने शुक्रवार को मिले छह नए मरीजों के बारे में बताया कि ये पॉजिटिव मरीज बहोर छपरा, खिरकिया, तमकुहीरोड, कुबेरस्थान थाना, रामपुर खेसिया और परोरहा के रहने वाले हैं। इनमें दो पॉजिटिव मरीज दिल्ली से आए हैं, जबकि अन्य मरीजों के कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की जानकारी मिली है।
उन्नाव जनपद में शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें शुक्लागंज के अलग अलग मोहल्लों में दम्पति, बेटी सहित छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। सफीपुर में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जनपद में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 156 पहुंच गया है। 79 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मामले 73 हैं। वहीं अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए निरन्तर प्रयास करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पल की टेस्टिंग के लिए यह आवश्यक है कि सभी टेस्टिंग लैब अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें। उन्होंने टेस्टिंग लैब के सभी मेडिकल उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा प्रयोगशालाओं में पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने में मेडिकल स्क्रीनिंग को लेकर कहा कि एक लाख से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग टीम कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस व्यवस्था को सक्रिय एवं सुदृढ़ बनाते हुए अधिक से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए।
Comments are closed.