City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ में दो पॉजिटिव मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: कोविड- 19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल  रिंची, लिट्टीपाड़ा में इलाजरत जिले के  दो कोरोना मरीज बीमारी को मात देकर  सकुशल घर लौट गए। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट सोमवार की देर शाम निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने सभी को 14 दिनों तक गृह एकांतवास केन्द्र में रहने का निर्देश दिया है। सोमवार को आई फॉलोअप रिपोर्ट में से दो मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। रिपोर्ट आते ही सिविल सर्जन डॉक्टर  रामदेव पासवान व अन्य पदाधिकारियों ने कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंचीं, लिट्टीपाड़ा से दोनों मरीजों को जरूरी सामानों, राशन किट आदि के साथ एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया।

साथ सिविल सर्जन डॉ पासवान ने बताया कि ये लोग होम क्वॉरंटीन के दौरान भी शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। साथ ही किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत हमें सूचित करेंगे, ताकि सही समय पर उनका इलाज किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही दोपहर बाद जिले के तीन एकांतवास गृह में ठहराए गए कुल 12 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिससे संपूर्ण जिले में हड़कंप मच गया था। हालांकि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को जिला प्रशासन ने दिन ढलने तक कोविड मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में शिफ्ट कर दिया था।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.