सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर की सड़कों के किनारे फल और सब्जियों की बिक्री पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। कोरोना काल में छावनी परिषद के इस निर्णय से फल और सब्जी विक्रेताओं की हालत एक बार फिर खराब होने वाली है। शनिवार को छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बेहद महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि फल और सब्जी बेचने के लिए शहर के दो मैदान चिन्हित किए गए हैं। इनमें फुटबॉल ग्राउंड और सिद्धू कान्हो मैदान शामिल है। इसके अलावा घूम घूम कर सब्जी बेचने वालों को ही सिर्फ अनुमति दी गई है।
सड़क किनारे कहीं भी फल और सब्जी बेचते हुए लोग पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा शहर के तमाम खटाल संचालकों को भी छावनी परिषद ने अलर्ट कर दिया है। सीईओ सपन कुमार ने बताया कि खटाल में एनिमल टेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विभाग को यह जानकारी होगी कि किस खटाल में कितने मवेशी हैं। अगर जानवर कहीं भी असुविधा उत्पन्न करते हैं, तो उनके मालिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीईओ सपन कुमार ने कहा कि छावनी परिषद क्षेत्र में नॉनवेज की बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी। यहां तक कि होलसेल विक्रेताओं को भी बिना अनुमति के इसका व्यापार महंगा पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ अंडे की बिक्री का आदेश निर्गत किया गया है।
Comments are closed.