सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने प्रवासी कामगारों को लद्दाख और अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों से वापस लाने में ईमानदार प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी ऐसे दुर्गम स्थानों में सैकड़ों झारखण्डवासी फंसे हैं। ऐसे में वह सभी उद्योगों और कॉरपोरेट घरानों से मेरा विनम्र आग्रह है कि जो श्रमिक अपने घर वापस आना चाहते हैं, उन्हें झारखण्ड भेजने में राज्य सरकार को सहयोग करें। गौरतलब है कि झारखंड सरकार लेह-लद्दाख, उतराखण्ड, अंडमान जैसे दुर्गम स्थानों में फंसे अपने राज्य के लोगों को हवाई जहाज और चार्टर्ड प्लेन से वापस लाने का प्रशंसनीय प्रयास शुरु किया है और सैंकड़ों मज़दूरों ने सकुशल घर वापसी की है।
Read Also
Comments are closed.