लाॅकडाउन-4 को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन को देखने के बाद लेंगे फैसला: मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: टाटा समूह की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किट सौंपी गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टाटा समूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी की ओर से जो किट सौंपी गयी है, उसे विभिन्न जिलों के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से चल रही कोरोना जांच प्रक्रिया और बेहतर तथा सुरक्षित बनाने में यह स्वास्थ्य उपकरण काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या सुरक्षा मानकों का पालन करना है, इसे ध्यान में रखकर ही जांच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में झारखंड के भी प्रवासी श्रमिकों के हताहत होने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह घटना दुःखद है। उन्होंने कल ही इस संबंध में सभी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य की सीमा में पैदल चल रहेलोगों को सुरक्षित तरीके से गंतव्य पर पहुंचाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएं और उनके लिए वाहन तथा भोजन-पानी की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाए। उन्होंने कहा कि वे अभी अधिकारियों से बात कर रहे है कि किस तरह से इन प्रभावित परिवार के आश्रितों को मदद पहुंचायी जाए।
जमीन और संपत्ति रजिस्ट्री में महिलाओं को मिलने वाली छूट को वापस लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा उठाये गये सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जो महिलाएं आज सड़क पर पैदल चल रही हैं, भाजपा को उनकी चिंता नहीं है, राज्य सरकार को संसाधनों की जरूरत है। पिछले पांच वर्षाें में राज्य की जो आर्थिक व्यवस्था हो गयी है,उससे सभी वाकिफ है, उन्हें राजनीतिक रोटी सेंकनी है, तो सकते रहे, राज्य सरकार सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम करने में जुटी है। लाॅकडाउन-4 के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद राज्य सरकार उसी अनुरूप फैसला लेगी। इस मौके पर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षाें और अलग झारखंड राज्य गठन के 16वर्षों में राज्य की आर्थिक व्यवस्था को तहस-नहस करने का काम किया है, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि हर बात पर राजनीति न करें। मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा में सोन नदी में हुए हादसे पर भी दुःख जताया।
Comments are closed.