औरंगाबाद व्यवसायी हत्याकांड मामले को लेकर नबीनगर विधायक डब्लू सिंह ने की जांच की मांग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र महदीपुर गांव में ग्रामीण चिकित्सक और कपड़ा व्यापारी सकलेश यादव की, गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं को जेल भेजे जाने के मामले में राजद नेता और नवीनगर से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है।  विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि यह घटना और और आतंक का राज कायम करने के लिए किया गया है।

यह हत्या रंगदारी के लिए किया गया है और एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या रंगदारी में कर दी गई है।  जिस ने पुलिस से अपनी हत्या का अंदेशा पहले ही बता दिया था । उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजद के श्यामसुंदर, रंजीत, लालमोहन, जयप्रकाश समेत 8 कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा करने की मांग की है।

विधायक डब्लू सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जेल भेजे गए नेताओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए नहीं तो इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

खुले घूम रहे हैं अपराधी 

विधायक डब्ल्यू सिंह ने बताया कि  इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।  उन्होंने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

ज्ञात हो कि 30 दिसंबर की रात्रि अपराधियों ने औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के उपहारा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में कपड़ा व्यापारी सकलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसमें मृतक की पत्नी ने स्थानीय निवासी मुन्नी शर्मा, मुन्ना शर्मा, गोलू शर्मा, नीरज शर्मा सहित कुल 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article