City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू के चुनावी अभियान में जुटे रसीपी सिंह बोले- अब बिहार में नहीं है लालू फैक्टर

आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारा को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : नीतीश कुमार  के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. मुजफ्फरपुर में आयोजित रोड शो के लिए पहुंचे जेडीयू नेता ने  कहा कि अब बिहार में लालू फैक्टर नहीं रह गया है.लालू बीते दिनों की बात हो गए .बिहार का विकास नीतीश कुमार ने किया है और वहीँ इसे मुकाम तक पहुँचायेगे .

एनडीए में सबकुछ ठीकठाक होने का दावा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारा को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही बिहार में चुनावी चेहरे को लेकर चल रही अटकलबाजी के बीच राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट कर दिया कि जेडीयू का चेहरा बिहार में नीतीश कुमार हैं जबकि केंद्र सरकार का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं.बिहार सरकार की सात निश्चय योजना की तारीफ करते हुए आरसीपी ने कहा कि इससे बड़ी सामाजिक और आर्थिक क्रांति ग्रामीण अंचलों में होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनकल्याणकारी योजनाओं को केंद्र सरकार सहित दूसरे राज्य सरकारों द्वारा भी अपनाया जा रहा है.

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार आरसीपी सिंह सड़क यात्रा कर रहे हैं. उनका मकसद पिछड़ों के साथ अति-पिछड़ों और दलितों की गोलबंदी है. उनका कहना है कि आरक्षण से लेकर उनके विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  बहुत कुछ किया है. राज्य के अति-पिछड़े अब अपना भला बुरा समझने लगे हैं .उन्हें अब झांसा देना आरजेडी के लिए आसान काम नहीं होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.