लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का कृतित्व और व्यक्तित्व आज भी प्रासंगिक : कुलपति
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का कृतित्व और व्यक्तित्व आज भी प्रासंगिक है। आज पूरे देश में एकता एवं अखंडता दिखाई दे रही है। यह सरदार पटेल की दूरदर्शी रणनीति और उनके कार्यों का ही परिणाम है। पाण्डेय बुधवार को रांची विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आर्यभट्ठ सभागार में आयोजित सरदार पटेल की जयंती पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पटेल जाति, धर्म, पंथ, भाषा, भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। कुलपति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्रों से देश की एकता को अक्षुण्ण रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। मौके पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि देश में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हमें पटेल के बताए मार्गों पर चलकर देश की एकता के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रयास करने की दिशा में सोचना होगा। मौके पर कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष राष्ट्रीय एकता के महानायक रहें है। भारत के 560 छोटे – छोटे रियासतों का एकीकरण कर पटेल ने भारत को एक करने का कार्य किया था । इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सरस्वती मिश्रा, डॉ उदय कुमार, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.