#citypostlive दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 नवम्बर को आयोजित छठे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति करेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। कुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय,नागपुर के वीसी प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी। विशिष्ट अतिथि होंगे। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा समारोह में प्रधान सचिव विवेक सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इसे ऐतिहासिक समारोह बनाने के लिये आज रात भर आयोजन स्थल पर काम काज होता रहा। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति पूर्वाह्न 11.55 में पधारेंगे और 1.25 में भोजन के लिए महात्मा गांधी सदन जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वारों की व्यवस्था की गई है। मजार गेट से विशिष्ट व्यक्तियों का एवं मनोकामना मन्दिर गेट से मीडियाकर्मियों, छात्रों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों का प्रवेश होगा। प्रवेश के लिए अधिकृत आमंत्रण पत्र या फिर गेट पास जरूरी है। अतिविशिष्ट व्यक्ति को छोड़कर शेष लोगों का वाहन पार्किंग मंदिर गेट से बाहर दक्षिणी हिस्से में होगा। मजार गेट पर डॉ. ऋद्धिनाथ झा, विजयशंकर झा, सत्येंद्र झा व अशोक शर्मा तथा मंदिर गेट पर डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, प्रकाशचन्द्र झा, गोनू प्रसाद, रामकृष्ण झा अतिथियों को परिसर में प्रवेश कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गए हैं। वहीं आयोजन स्थल पर पूर्वी गेट से अतिविशिष्ट व्यक्ति प्रवेश करेंगे जबकि उत्तरी गेट से स्नातक, पत्रकार, शिक्षक व अन्य अतिथि पंडाल में आएंगे। मालूम हो कि उपाधि पाने वाले करीब 79 छात्रों को आज शाम व्याकरण विभाग में गणवेश आदि प्रदान किया गया। इधर आज भी डीएम व एसएसपी समेत अन्य हाकिमों ने कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा व प्रतिकुलपति प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में समारोह स्थल का निरीक्षण किया।
Read Also
Comments are closed.