#citypostlive बहेड़ी : प्रखण्ड मुख्यालय की पौधशाला में बुधवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में महान क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अस्फाक उल्ला खां व ठाकुर रौशन सिंह का एक साथ 91वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने इन तीनों महान सपूतों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि निरंकुश, बर्बर, अत्याचारी, अन्यायी ब्रिटिश हुकूमत से भारत मां को दासता से मुक्ति के लिए इन महान क्रान्तिकारियों की शहादत युवकों के लिए सदैव प्रेरणादायक बना रहेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी संघर्ष के साथ- साथ इन महान क्रान्तिकारियों की लड़ाई के कारण ही दुर्दान्त अंग्रेजी शासन का भारत से पलायन हो पाया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह, अधिवक्ता प्रकाश झा, निलाम्बर राय, चन्द्रेश चन्द्र राय, सुरेश कुमार, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, गणेशी पासवान, जयशंकर झा, अब्दुल मन्नान, चानो देवी, पवन सदा आदि ने श्रद्धांजलि दी।
Read Also
Comments are closed.