#citypostlive दरभंगा : दरभंगा से रणवीर की रिपोर्ट ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित वैश्वीकरण के दौर में पर्यटन के उभरते परिदृश्य विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. अतुल परबतियार, टेक्सास विश्वविद्यालय अमेरिका ने पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ क्षेत्रिय परिवेश में बिहार में पर्यटन के प्रयाप्त पोषण के लिए ब्रांड बिहार को विकसित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने पर्यटन के विकास के लिए शिक्षा एवं आधारभूत संरचना पर ध्यान देना आवश्यक है। जम्मू विश्वविद्यालय के प्रो. पी.एस. मन्हास ने लोगों की यादों पर ध्यान देने की बात कही उनके अनुसार पर्यटन के विकास को पर्यटकों से जोड़ना जरूरी है। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रोफेसर एस के गुप्ता ने बिहार में शैक्षिक पर्यटन के अतीत वर्तमान और भविष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य में विरासत में प्राप्त ऐतिहासिक स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई। पर्यटन के विकास से राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास भी होगा। राज्य में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को मार्केटिंग के तकनीकों की सहायता से लाभदायक स्थिति में बदला जा सकता है। मार्केटिंग के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. जगदीश सेठ के द्वारा प्रेषित वीडियो क्लिप को भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के उपकुलपति प्रो. ओ पी राय ने सेवा क्षेत्र से जुड़े पर्यटन को विकसित करने पर जोर दिया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल एन. के राय ने कुलपति प्रो. एस.के. सिंह का संदेश सभा में रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल ने की। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र की शुरूआत सम्मेलन के आयोजक सचिव प्रोफेसर हरे कृष्णा सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मचाशीन आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। कुल गीत गायन के पश्चात परंपरानुसार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. बीबीएल दास ने सम्मेलन के विषय पर थीम प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह ने किया।