#citypostlive केवटी : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास उन्नयन केन्द्र में प्रमाण पत्र वितरण सह पारितोषित समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ अजीत कुमार झा ने केन्द्र से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किये सत्र मार्च से मई तथा अप्रैल से जून 2018 के कुल 39 छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। वहीं केन्द्र में बाल दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले सहभागियों मेंं भाषण प्रतियोगिता मेंं प्रथम आने वाले पल्लवी कुमारी द्वितीय अलिशा प्रवीण और तृतीय अम्बिका कुमारी, संगीत में प्रथम मंतशा तामरीन, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय स्थान पर कामिनी रहीं। इसी तरह सामान्य ज्ञान में प्रथम मंतशा, द्वितीय रजिया प्रवीन, तृतीय अलीशा के अलावा चित्रकला में प्रथम पल्लवी, द्वितीय विवेक कुमार तथा तृतीय मंतशा शामिल है। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सीओ उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर प्रखंड श्रमप्रवर्तन अधिकारी नरेंद्र कुमार करण, केन्द्र समन्वयक अमरजीत कुमार मंडल, प्रशिक्षक नन्दन कुमार मिश्र, राहुल पांडेय, राजेंद्र चौपाल, मुखिया किशोर कुमार झा तथा पंसस सीता कांत झा आदि उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.