कृषि क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा हवाई सेवा : सुरेश प्रभु
हवाई सेवा से विस्तारित होगी मिथिला की संस्कृति : नीतीश
#citypostlive दरभंगा : दरभंगा से नागरिक उड्डयन शुरू करने को लेकर आज वायुसेना हवाई अड्डा परिसर में हवाई टर्मिनल के लिए आधारशिला रखी गई। आधारशिला रखने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि दरभंगा कृषि प्रधान क्षेत्र है और हवाई सेवा यहां से शुरू होने से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। मछली, मखाना, पान आदि उत्पादनों को समय रहते देश के अन्य मंडियों तक पहुंचाने से उत्पादकों को उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ वहां की संस्कृति का भी विकास करना चाहती है। इसमें मिथिला की संस्कृति को विस्तारित करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा से नागरिक हवाई सेवा शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को बधाई दी। उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा से भी नागरिक उड़ान के लिए शीघ्र अपनी मंजूरी दें। उन्होंने दरभंगा से रायपुर, कोलकाता, रांची, पटना, भुवनेश्वर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने कहा कि 1912 के बाद बिहार बटा और उसके बाद उडीÞसा और झारखंड अलग हुए, मूल रूप से यह बिहार का ही इलाका है। इसलिए इन इलाकों से कनेक्टिविटी होने से लोगों को सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि अभी भले ही तीन जगहों के लिए उड़ाने शुरू की गई हैं, लेकिन मुझे याद है कि पटना में पहले दिल्ली के लिए एक प्लेन उड़ती थी, लेकिन आज 48 उड़ाने हैं। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग पूरे भारत वर्ष में फैले हुए हैं। आज जो हम काम करने जा रहे हैं, उससे सुदूर बैठे लोगों के मन में काफी खुशी है कि अब वह आसानी से अपने इलाके में आ-जा सकेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि दरभंगा से विमानों का परिचालन होने से सिर्फ लोगों का आवागमन ही नहीं होगा, बल्कि संस्कृति भी फैलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रांची हवाई अड्डा पर वहां की संस्कृति झलकती है, उसी तरह मधुबनी चित्रकला को यहां पर प्रश्रय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई टर्मिनल का नाम महाकवि विद्यापति के नाम करने के लिए स्थानीय विधायकों एवं सरकार से अपील की कि इस आशय का प्रस्ताव पारित कराकर मंत्रलाय को भेजे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी की सरकार ने यहां से नागरिक उड्डयन को बढ़ावा दिया है। उसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में पटना के बाद दरभंगा को एम्स के लिए चुनकर इस क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की है। उन्होंने कहा कि नागरिक उड़ान शुरू हो जाने से मिथिला के सर्वांगीन विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने लोगों को शुभकानाएं दी। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मदन सहनी, विधायक संजय सरावगी, डॉ. फराज फातमी, जीवेश मिश्र, विधान पार्षद सुनील सिंह, अर्जुन सहनी, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद संजय झा, प्रो. विनोद चौधरी, मिश्रीलाल यादव, पूर्व विधायक रामनिवास सहित कई नेता मौजूद थे।
Comments are closed.