अलग-अलग भूमि विवाद में महिला सहित पांच जख्मी

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रखंड के अलग-अलग गांवो से मारपीट में घायल महिला व पुरुष को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हुए मारपीट के दौरान इसी गांव के फौदार पंडित 60 वर्ष उसका 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पंडित, और 26 वर्षिय मुकेश पंडित जख्मी हो गया। परिजनों ने तीनो को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है। इधर जोगियारा गांव में पड़ोसी से हुए विवाद में स्थानीय भोला दास की 50 वर्षीय पत्नी सजनी देवी जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे भी ईलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने बताया कि गांव के ही राम शरण दास उसका पुत्र अजय कुमार दास, देव सुंदरी देवी और उसकी पुत्री मधु कुमारी ने मिलकर अचानक इट पत्थर हमला कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि महिला को चोट लगी है।

Share This Article