#citypostlive केवटी : थाना क्षेत्र के खपड़पुरा गांव में मंगलवार को हुई एक अगलगी की घटना में करीब आधे दर्जन घर जलकर नष्ट हो गये। इसमें चार आवासीय दो मवेशी के घर शामिल है। अगलगी में शंकर यादव तथा रामबाबू यादव के आवासीय एवं मवेशी घर जल गया। इस क्रम में हजारों रुपए मूल्य के अनाज, कपड़े तथा आवश्यक सामान जल कर नष्ट हो गये। अगलगी की घटना उस समय घटी, जब परिवार के सदस्य खेत गये हुए थे। इसी बीच मवेशी के घर में घुरे की चिंगारी से टाट में आग पकड़ लिया। आग की लपटें उठने पर ग्रामीण दौड़े और आस-पास के चापाकल तथा गढ्ढेÞ के पानी से आग पर काबू पाया।